विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

पाक में आतंकवादियों को निशाना बनाते हैं अमेरिकी ड्रोन : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन विमान पाकिस्तान के संघीय प्रशासित कबायली इलाकों (फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरियाज एफएटीए) में आतंकवादियों को नियमित रूप से निशाना बनाते हैं।

ऐसा पहली बार है जब अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व ने इस अत्यंत सफल लेकिन गुप्त कार्यक्रम के बारे में स्वीकारोक्ति की है। ओबामा ने व्हाइट हाउस से गूगल और यू-ट्यूब पर पहली बार सीधे वेब चैट में हिस्सा लेने के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘ऐसे कई हमले एफएटीए क्षेत्र में हुए हैं जो कि अलकायदा के उन संदिग्धों का पीछा कर किए गए हैं जो कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थित सीमा के दुर्गम क्षेत्रों में रहते हैं।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए फिलहाल जिस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके अलावा अन्य कोई तरीका अपनाने पर हमें संभवत: अधिक हस्तक्षेप वाली सैन्य कार्रवाई करनी पड़ेगी।’’ व्हाइट हाउस ने कहा कि एक लाख 30 हजार से अधिक प्रश्न मिले थे।

ओबामा ने कहा कि चालक रहित ड्रोन विमानों से ये हमले नियमित रूप से किए जाते हैं और इनका निशाना उन लोगों पर रहता है जो कि सक्रिय आतंकवादियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अधिकतर हमले अलकायदा और उसके सहयोगियों के खिलाफ बेहद सटीक होते हैं और हम इस बारे में बहुत अधिक सावधानी बरतते हैं कि उसे कैसे अंजाम दिया जाता है।’’ ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के अंदरूनी भागों में ड्रोन हमलों की बात सार्वजनिक रूप से मानी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US President Barack Obama, Drones Blast In Pakistan, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ड्रोन हमला, पाकिस्तान में ड्रोन हमला