विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

अफगान में अस्पताल पर हमले के लिए राष्ट्रपति ओबामा ने मांगी माफी, MSF बोली- माफी काफी नहीं

अफगान में अस्पताल पर हमले के लिए राष्ट्रपति ओबामा ने मांगी माफी, MSF बोली- माफी काफी नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (AFP फोट)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदहाउट बार्डर्स (एमएसएफ) के प्रमुख से उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में इसके अस्पतालों पर किए गए घातक अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर माफी मांगी है। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोग मारे गए थे।

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने बीते सप्ताहांत हुए हमले को लेकर एमएसएफ प्रमुख जोआन लीयू को फोन कर उनसे माफी मांगी और शोक प्रकट किया। उन्होंने बताया कि ओबामा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तथ्यों की गहन और वस्तुनिष्ठ जांच होगी।

'ओबामा की माफी काफी नहीं'
'डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने अमेरिकी वायुसेना के हमले और इसके कारण 22 लोगों की मौत होने की घटना के संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा माफी मांगे जाने को अपर्याप्त बताया है। मेडिकल चैरिटी ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (एमएसएफ) ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की माफी पर्याप्त नहीं है और इस घटना की एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बराक ओबामा, डॉक्टर्स विदहाउट बार्डर्स, एमएसएफ, अस्पताल पर हमला, Afghanistan, Air Strike, Doctors Without Borders, MSF Hospital, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com