इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू अगले महीने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेतनयाहू के इस दौरे में वह इजराइल समर्थित लॉबी अमेरिकन इजराइल पब्लिक अफेयर कमिटि के सामने भाषण भी देंगे और व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात करेंगे जिस दौरान फिलीस्तीन के साथ शांति वार्ता के संबंध में मुख्य रूप से चर्चा होगी।
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी पिछले कुछ महीने से इजराइल और फिलीस्तीन के बीच शांति वार्ता को बढ़ाने के संदर्भ में एक ढांचागत समझौता पर काम कर रहे हैं।
दोनों सहयोगी देशों के बीच आखिरी बैठक अमेरिका में सितंबर महीने में हुई थी, जिस दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं