वाशिंगटन:
खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में अमेरिका में वांछित और पासपोर्ट जब्त किए जाने के कारण पिछले सात दिनों से मॉस्को में फंसे एडवर्ड स्नोडेन ने ओबामा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि बिना किसी गलती के उन्हें ऐसा व्यक्ति बना दिया गया जिनका कोई देश नहीं है।
स्नोडेन ने विकिलीक्स वेबसाइट पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में कहा, 'ओबामा प्रशासन ने अब नागरिकता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति अपनाई है। हालांकि मैंने कोई अपराध नहीं किया है, इसके बावजूद उसने एकतरफा निर्णय लेते हुए मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया और मुझे ऐसा व्यक्ति बना दिया जिसका कोई देश नहीं है।'
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'किसी भी न्यायिक आदेश के बिना प्रशासन अब मुझे मेरे मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहता है। ऐसा अधिकार जो हर व्यक्ति का है। शरण लेने का अधिकार।'
स्नोडेन ने लिखा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने हांगकांग इसलिए देश छोड़ दिया क्योंकि उन्हें यह पता लग गया था कि सच्चाई का खुलासा करने के कारण उनकी स्वतंत्रता और सुरक्षा को खतरा है।
उन्होंने कहा, 'मेरे नए और पुराने मित्रों, परिवार और अन्य लोगों के कारण मैं आज़ाद हूं। मैं उनका भरोसा करता हूं और बदले में उन्होंने मुझपर भरोसा रखा जिसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।'
स्नोडेन ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा ने गत गुरवार को विश्व के सामने घोषणा की थी कि वह मेरे मामले में किसी प्रकार के राजनयिक करार को मंज़ूरी नहीं देंगे। अब ऐसी खबर आ रही है कि ऐसा नहीं करने का वादा करने के बाद राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति को आदेश दिया है कि वह उन देशों के नेताओं पर मेरी शरण याचिका रद्द करने का दबाव बनाए जिनसे मैंने सुरक्षा का अनुरोध किया है।'
उन्होंने कहा, 'विश्व नेता का इस प्रकार से धोखा देना न्याय नहीं है। उनका मकसद मुझे डराना नहीं अपितु उन लोगों को भयभीत करना है जो मेरा अनुसरण करेंगे।'
स्नोडेन ने लिखा, 'ओबामा प्रशासन मेरे, ब्रैडले मैनिंग या थॉमस ड्रैक जैसे लोगों से डरता नहीं है। हम देशविहीन, कैदी और शक्तिविहीन है। ओबामा प्रशासन आपसे भयभीत है। वह ऐसी जनता से भयभीत है जिसे जानकारी है और जो गुस्साई हुई है तथा संवैधानिक सरकार की मांग कर रही है, जिसका उसे वादा किया गया था तथा ऐसा होना भी चाहिए।'
स्नोडेन ने विकिलीक्स वेबसाइट पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में कहा, 'ओबामा प्रशासन ने अब नागरिकता को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की रणनीति अपनाई है। हालांकि मैंने कोई अपराध नहीं किया है, इसके बावजूद उसने एकतरफा निर्णय लेते हुए मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया और मुझे ऐसा व्यक्ति बना दिया जिसका कोई देश नहीं है।'
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'किसी भी न्यायिक आदेश के बिना प्रशासन अब मुझे मेरे मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहता है। ऐसा अधिकार जो हर व्यक्ति का है। शरण लेने का अधिकार।'
स्नोडेन ने लिखा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने हांगकांग इसलिए देश छोड़ दिया क्योंकि उन्हें यह पता लग गया था कि सच्चाई का खुलासा करने के कारण उनकी स्वतंत्रता और सुरक्षा को खतरा है।
उन्होंने कहा, 'मेरे नए और पुराने मित्रों, परिवार और अन्य लोगों के कारण मैं आज़ाद हूं। मैं उनका भरोसा करता हूं और बदले में उन्होंने मुझपर भरोसा रखा जिसके लिए मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।'
स्नोडेन ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा ने गत गुरवार को विश्व के सामने घोषणा की थी कि वह मेरे मामले में किसी प्रकार के राजनयिक करार को मंज़ूरी नहीं देंगे। अब ऐसी खबर आ रही है कि ऐसा नहीं करने का वादा करने के बाद राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति को आदेश दिया है कि वह उन देशों के नेताओं पर मेरी शरण याचिका रद्द करने का दबाव बनाए जिनसे मैंने सुरक्षा का अनुरोध किया है।'
उन्होंने कहा, 'विश्व नेता का इस प्रकार से धोखा देना न्याय नहीं है। उनका मकसद मुझे डराना नहीं अपितु उन लोगों को भयभीत करना है जो मेरा अनुसरण करेंगे।'
स्नोडेन ने लिखा, 'ओबामा प्रशासन मेरे, ब्रैडले मैनिंग या थॉमस ड्रैक जैसे लोगों से डरता नहीं है। हम देशविहीन, कैदी और शक्तिविहीन है। ओबामा प्रशासन आपसे भयभीत है। वह ऐसी जनता से भयभीत है जिसे जानकारी है और जो गुस्साई हुई है तथा संवैधानिक सरकार की मांग कर रही है, जिसका उसे वादा किया गया था तथा ऐसा होना भी चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एडवर्ड स्नोडेन, सीआईए, पूर्व तकनीकी सहायक, गुप्त सूचना, Edward Snowden, CIA, Intelligence Information