विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2011

'राजनीतिक गतिरोध दूर करें यमन के राष्ट्रपति'

वाशिंगटन: अमेरिकी प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यमन सरकार की हिंसात्मक कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और वहां के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से राजनीतिक गतिरोध दूर करने को कहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कर्नी ने कहा,  राष्ट्रपति (यमन) सालेह को चाहिए कि अर्थपूर्ण राजनीतिक बदलाव के लिए वह विपक्ष के साथ मिलकर सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक गतिरोध दूर करें। उन्होंने एक बयान में कहा, हम व्यक्तिगत मुद्दों की बजाय यमन की एकता, प्रगति और समृद्ध भविष्य के लिए सभी पक्षों से रचनात्मक राजनीतिक वार्ता का आह्वान करते हैं। कर्नी ने कहा, यमन के नागरिकों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है और हम यमन के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को उनके दायित्व का एहसास कराते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, राजनीतिक गतिरोध, राष्ट्रपति