विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

ओबामा दोबारा लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2012 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का इरादा जताया है। ओबामा के सहयोगियों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो जारी कर तथा समर्थकों को ई-मेल भेजकर ओबामा की इस योजना की जानकारी दी है। बराक ओबामा का लाखों अमेरिकियों का अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क है और वर्ष 2008 के चुनाव में उन्होंने इसका प्रमुखता से इस्तेमाल किया था। ओबामा की इस घोषणा की पहले से उम्मीद की जा रही थी। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह उनके अभियान दल की ओर से शुरुआती औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। ओबामा ने समर्थकों को भेजे एक संदेश में लिखा कि अभियान की शुरुआत छोटे स्तर पर की जा रही है। धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के गति में आने में एक साल लगेगा, लेकिन इसकी शुरुआत आज ही की जा रही है। उधर, ओबामा के खिलाफ लड़ने के लिए रिपब्लिकन पार्टी में कई नेताओं की ओर से दावेदारी पेश की जा सकती है, लेकिन अभी मिनेसोटा के पूर्व गवर्नर टिम पॉलेंटी ने ही इस बारे में औपचारिक घोषणा की है। ओबामा ने जनवरी 2009 में पद संभाला था, लेकिन उसके बाद दो सालों में उनकी लोकप्रियता में गिरावट देखी गई। नवम्बर 2010 में हुए मध्यावधि चुनाव में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में काफी सीटें खोने के कारण ओबामा की डेमोक्रैटिक पार्टी ने इस पर से अपना नियंत्रण खो दिया है। पियु रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए एक जनमत सर्वेक्षण के नतीजों में हालांकि कहा गया है कि ओबामा की स्थिति अभी अत्यधिक मजबूत है और यह दूसरी पारी की दावेदारी के लिए पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश से भी बेहतर है। मार्च में किए गए इस सर्वेक्षण में 47 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि वे दोबारा ओबामा को चुनना चाहेंगे, जबकि 37 फीसदी ने कहा कि वे किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार को चुनना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com