विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

Coronavirus से जूझ रहे मरीजों का इलाज कर रही नर्स ने रोती हुई बेटी को दूर से लगाया गले, देखिए VIDEO

चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus से जूझ रहे मरीजों का इलाज कर रही नर्स ने रोती हुई बेटी को दूर से लगाया गले, देखिए VIDEO
मां और बेटी की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (फाइल फोटो)
हेनान:

चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स और उसकी बेटी के मिलन का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह नर्स हेनान प्रांत के एक अस्पताल में है. वीडियो में नजर आ रहा है कि नर्स से उसकी बेटी मिलने आई है. बच्ची रो रही है, लेकिन मास्क और ओवरकोट पहने नर्स अपनी बेटी से दूर से ही बात करती है. वह हवा में ही अपनी बेटी को गले लगाती है.

रोते हुए नर्स की बेटी पूछती है कि वह कब घर आएंगी, तब वह कहती हैं कि वह एक दानव से लड़ रही है और जब उसे हरा देंगी तब वह घर लौटेंगी. बेटी मां से कहती है कि उसे उसकी बहुत आती है. इस पर नर्स भी बेटी से कहती है कि उसे भी उसकी बहुत याद आती है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और लोग बहुत ही भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नर्स की तारीफ की जा रही है.

बताते चलें कि चीन में महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. यह आंकड़ा 2002-03 में सार्स नामक बीमारी से हुई 774 लोगों की मौत के आंकड़े को पार कर चुका है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस से एक दिन में ही 86 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा वुहान में 81 लोग शामिल हैं, जबकि 3,399 नए मामले सामने आए हैं. आयोग के मुताबिक, पीड़ितों में 6000 से ज्यादा मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

VIDEO: चीन से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रख रही है पंजाब सरकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: