विज्ञापन
This Article is From May 28, 2020

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार, अब तक 1260 की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,076 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हजार के पार, अब तक 1260 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,076 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हजार का आंकड़ा पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस खतरनाक वायरस से 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,260 तक पहुंच गई है. संक्रमण के 2,076 नए मामलों के साथ ही देश भर में संक्रमण के कुल मामले 61,227 पहुंच गए हैं. सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 24,206 मामले हैं. इसके बाद पंजाब में 22,037, खैबर पख्तूनख्वा में 8,483, बलूचिस्तान में 3,616, इस्लामाबाद में 2,015 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 651 मामले हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 20,231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व में, विकासशील और विकसित देशों तथा प्रमुख वित्तीय संस्थानों के एक प्रतिनिधि समूह ने संयुक्त राष्ट्र से इतर अनौपचारिक बैठक की शुरुआत की है, जिससे विकासशील देशों की ऋण चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com