पूर्व एनएसए संविदाकार एडवर्ड स्नोडेन ने दावा किया है कि अमेरिकी एजेंसी औद्योगिक जासूसी में लिप्त रही है।
जर्मनी के सरकारी टेलीविजन चैनल एआरडी पर रविवार रात्रि प्रसारित एक इंटरव्यू में स्नोडेन ने कहा कि जर्मनी की इंजीनियरिंग कंपनी सीमेन्स के पास ऐसी सूचना थी जिससे अमेरिका को लाभ होता, लेकिन इसका राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरतों से कोई लेना-देना नहीं था और नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी (एनएसए) अब भी इसका उपयोग करेगी।
यह स्पष्ट नहीं हो सका कि स्नोडेन द्वारा वास्तव में एनएसए पर इस तरह की सूचना का किस तरह से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने केवल इतना कहा कि वह पत्रकारों के समक्ष इन ब्योरों का खुलासा नहीं करना चाहते।
स्नोडेन ने एआरडी टेलीविजन को यह भी बताया कि उनके पास एनएसए का कोई दस्तावेज ज्यादा दिनों तक नहीं रहा क्योंकि उन्होंने इन दस्तावेजों को कुछ चुनिंदा पत्रकारों को दे दिया और इस तरह से इन फाइलों को जारी करने पर उनका कोई प्रभाव नहीं था।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि उनकी हत्या करना चाहते थे। उन्होंने बजफीड में प्रकाशित एक आलेख का हवाला दिया जिसमें अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने एक रिपोर्टर को बताया था कि वे उन्हें मारना चाहते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं