विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

हक्कानी के खिलाफ कार्रवाई होने तक पाकिस्तान को एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए: अमेरिकी सांसद

हक्कानी के खिलाफ कार्रवाई होने तक पाकिस्तान को एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए: अमेरिकी सांसद
वॉशिंगटन: हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने तक पाकिस्‍तान को अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए. यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने कही.

हाउस फॉरेन अफेयर्स सब कमिटी के अध्यक्ष और सांसद टेड पो ने बयान जारी कर कहा, 'हक्कानी नेटवर्क ने अफगानिस्तान में किसी अन्य आतंकवादी संगठन की तुलना में ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने इसके खिलाफ कोई ज्यादा कार्रवाई नहीं की है, जबकि 9/11 के बाद से उसने अमेरिका से करीब 33 अरब डॉलर लिए हैं'.

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के नेताओं को जब तक गिरफ्तार नहीं करता और उन पर अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे विदेशी सहयोग सीमित कर देना चाहिए'. पो ने कहा, 'अगर पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों को सार्वजनिक तौर पर गिरफ्तार नहीं करता और अभियोग नहीं चलाता तब तक उसे अमेरिकी करदाताओं का एक डॉलर भी नहीं मिलना चाहिए'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com