विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

उत्तर कोरिया का ताजा मिसाइल प्रक्षेपण असफल रहा : अमेरिका और द.कोरिया

उत्तर कोरिया का ताजा मिसाइल प्रक्षेपण असफल रहा : अमेरिका और द.कोरिया
एक टीवी चैनल ने प्रतीकात्मक तस्वीर के जरिए यह खबर दी थी... (AP)
सोल: दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया का ताजा मिसाइल परीक्षण असफल हो गया, क्योंकि प्रक्षेपण के तत्काल बाद ही इसके प्रोजेक्टाइल में विस्फोट हो जाने की खबर है.

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में बताया कि सेना का मानना है कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की मुसुदान मिसाइल का प्रक्षेपण करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि यह असफल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के उत्तरी प्रांत प्योंगान में एक हवाई अड्डे के समीप किया गया.

दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने बताया कि समझा जाता है कि मिसाइल में प्रक्षेपण के तत्काल बाद ही विस्फोट हो गया. एजेंसी ने इस सूचना के लिए हालांकि किसी स्रोत का हवाला नहीं दिया है.

बयान के अनुसार, इस प्रक्षेपण की दक्षिण कोरिया ने कड़ी निंदा की है, क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उन संकल्पों का उल्लंघन करता है जिनके तहत उत्तर कोरिया द्वारा कोई भी बैलिस्टिक गतिविधियों को अंजाम दिए जाने पर प्रतिबंध है.

अमेरिकी सेना ने पहले खबर दी थी कि शुक्रवार की दोपहर को प्रक्षेपण का प्रयास किया गया था और मिसाइल से उत्तर अमेरिका के लिए कोई खतरा नहीं है. उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है.

पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर गैरी रोज ने कहा, हम इसकी और उत्तर कोरिया के अन्य हालिया मिसाइल परीक्षणों की निंदा करते हैं, जो उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग कर प्रक्षेपण करने पर प्रतिबंध लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी चिंता संयुक्त राष्ट्र के समक्ष रखेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द कोरिया, उ. कोरिया, अमेरिका, मिसाइल प्रेक्षपण, South Korea, North Korea, US, Missile Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com