उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन.... (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र-समर्थित प्रतिबंध लागू करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने उत्तर कोरिया की ऊर्जा, वित्तीय एवं नौवहन संपत्तियों को निशाना बनाते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया।
उत्तर कोरिया द्वारा 6 जनवरी को किए गए परमाणु परीक्षण और 7 फरवरी को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद ये प्रतिबंध लगाए जाने पर संयुक्त राष्ट्र में सहमति बनी थी।
ओबामा के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज के मुताबिक, यह आदेश उत्तर कोरिया के लोगों के बजाय सरकार को निशाना बनाता है। बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र के इन प्रतिबंधों और अमेरिका-दक्षिण कोरिया अभ्यास की प्रतिक्रिया में किम जोंग उन ने पहले ही एक आगामी परमाणु बम परीक्षण और कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का आदेश दे दिया है।
उत्तर कोरिया द्वारा 6 जनवरी को किए गए परमाणु परीक्षण और 7 फरवरी को किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद ये प्रतिबंध लगाए जाने पर संयुक्त राष्ट्र में सहमति बनी थी।
ओबामा के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज के मुताबिक, यह आदेश उत्तर कोरिया के लोगों के बजाय सरकार को निशाना बनाता है। बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र के इन प्रतिबंधों और अमेरिका-दक्षिण कोरिया अभ्यास की प्रतिक्रिया में किम जोंग उन ने पहले ही एक आगामी परमाणु बम परीक्षण और कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का आदेश दे दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं