विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइलें : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइलें : दक्षिण कोरिया
किम जोंग उन की फाइल फोटो
सोल: उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट से तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है. इन प्रक्षेपणों की जानकारी दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने दी है. इन प्रक्षेपणों से दो ही सप्ताह पहले उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था.

समाचार एजेंसी योनहाप ने सोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि मिसाइलें अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के 3 बजे उत्तर कोरिया के ह्वांग्जू प्रांत से जापान सागर (पूर्वी सागर) में दागी गईं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टेस्ट चाइना में जी-20 समिट के इतर साउथ कोरिया और चाइना के नेताओं के बीच मीटिंग के कुछ घंटे के बाद ही किया गया और इसके बाद  तानाशाह किम जोंग ने जश्न मनाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, बैलिस्टिक मिसाइल, North Korea, Ballistic Missiles