विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

परमाणु परीक्षण रोकने के लिए उत्तर कोरिया ने की शांति संधि की मांग

परमाणु परीक्षण रोकने के लिए उत्तर कोरिया ने की शांति संधि की मांग
सोल: उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ एक शांति संधि पर हस्ताक्षर करने और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक सैन्य अभ्यास रोकने के बदले अपने परमाणु परीक्षण बंद कर सकता है।

राज्य की मीडिया ने शुक्रवार देर रात उत्तर कोरिया के इस बयान की जानकारी दी, जो कि उसके पुराने प्रस्तावों का ही दोहराव है। इन प्रस्तावों को अमेरिका पहले ठुकरा चुका है। वह चाहता है कि प्योंगयांग परमाणु हथियारों का पूरी तरह से त्याग कर दे।

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के गुमनाम प्रवक्ता ने छह जनवरी को किए गए कथित हाइड्रोजन बम परीक्षण को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि यह बाहरी खतरों से देश का बचाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम था।

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'अमेरिका लगातार हमारी संप्रभुता में घुसपैठ कर रहा है और उकसाने वाली धमकियां दे रहा है, इसके जवाब में हम स्वयं को सभी संभावित परमाणु हमलों और परमाणु कार्रवाइयों का जवाब देने की क्षमताओं से युक्त करेंगे, लेकिन हम बिना सोचे समझे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।'

प्रवक्ता ने तनावपूर्ण सीमा पर प्योंगयांग के खिलाफ लाउडस्पीकर से दुष्प्रचार फिर से शुरू करने के दक्षिण कोरिया के निर्णय को एक 'अजीब' उकसावा करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com