विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

विमान की तलाश के लिए कोई समयसीमा नहीं : टोनी एबॉट

विमान की तलाश के लिए कोई समयसीमा नहीं : टोनी एबॉट
पर्थ:

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज यहां कहा कि दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान की तलाश के लिए कोई ‘समयसीमा नहीं’ है तथा इसमें कुछ समय और लग सकता है। विमान की खोज में चलाए जा रहे अभियान को आज 23 दिन हो गए।

एबॉट आज सुबह पर्थ के रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स (आरएएएफ) स्टेशन पीयर्स पहुंचे।

उन्होंने यहां कहा, हम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ समय तक तलाश और कर सकते हैं तथा हम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कुछ समय और तलाश करेंगे। निश्चिततौर पर मैं कोई समयसीमा तय नहीं कर रहा हूं। तलाश अभियान में शामिल लोगों के योगदान की प्रशंसा करते हुए एबॉट ने कहा, विश्व के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ काम पर लगे हैं, लेकिन जब तक कोई मलबा नहीं मिल जाता, तब तक अधिकारी अनुमान पर निर्भर रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोनी एबॉट, मलेशिया विमान, ऑस्ट्रेलिया विमान, Missing Malaysia, Tony Abbott, Australia