विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

यूरोप की जासूसी नहीं की : एनएसए

वॉशिंगटन:

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसई) के महानिदेशक कीथ अलेक्जेंडर ने मंगलवार को सांसदों से कहा कि मीडिया में हाल में आई वे रपटें सरासर झूठी हैं, जिनमें कहा गया है कि एजेंसी ने अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों की जासूसी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका के शीर्ष खुफिया अधिकारियों ने कांग्रेस के सामने अपनी गवाही पेश की। मीडिया में एनएसए द्वारा फ्रांस और स्पेन के लाखों नागरिकों और जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल सहित अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों की जासूसी किए जाने का खुलासा होने के बाद पहली बार ऐसी गवाही दी गई है।

अलेक्जेंडर ने प्रतिनिधिसभा की खुफिया समिति में सुनवाई के दौरान कहा, "फ्रांस, स्पेन, इटली के संवादादातओं का यह दावा बिल्कुल झूठा है, जिनमें कहा गया है कि एनएसए ने फोन पर की गई लाखों वार्ताएं जमा कर रखे हैं।"

एनएसए प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आंकड़े विदेशी खुफिया एजेंसियों द्वारा इक्कट्ठे किए जाते हैं और यूरोप से बाहर जमा किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय मीडिया ने एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए दस्तावेज का गलत अर्थ लगाया है।

अलेक्जेंडर ने कहा, "यह जानकारी नहीं है कि हमने यूरोपीय नागरिकों की बातचीत जुटाए।"

उन्होंने कहा कि अमेरिका और इसके नाटो सहयोगियों द्वारा जो सूचनाएं इक्कट्ठी की गई हैं, नाटो और अमेरिका की सुरक्षा के लिए हैं।

इसी दौरान नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा कि एनएसए और अमेरिकी खुफिया एजेंसी बिना किसी विचार के किसी भी देश के नागरिक की जासूसी नहीं करती।

उन्होंने कहा, "हम बिना किसी उचित विदेशी खुफिया उद्देश्य के किसी की जासूसी नहीं करते।"

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को मीडिया के खुलासे पर अति प्रतिक्रिया न देने की भी बात कही है, क्योंकि इससे आतंकवाद विरोधी कार्यक्रम कमजोर हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, Keeth Alexander, कीथ एलेक्जेंडर, US, NSA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com