व्हाइट हाउस
वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने अमेरिका में पिछले साल हुए आम चुनाव में रूस के हस्तक्षेप संबंधी आरोपों की जांच के लिए एक विशेष अभियोजक नियुक्त करने से इनकार कर दिया है.
व्हाइट हाउस की प्रिंसिपल डिप्टी सेक्रेटरी सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि यह जरूरी है. सदन की एक समिति, सीनेट की एक समिति और न्याय विभाग सभी इस पर काम कर रहे हैं. ’ सारा ने कहा कि डिप्टी अटार्नी जनरल रोड रोसेनस्टीन को दोनों दलों का मजबूत समर्थन प्राप्त है और वह जांच करने के लिए ‘पर्याप्त रूप से स्वतंत्र’ हैं.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्स कोमी को बख्रास्त किए जाने के बाद एजेंसी के मनोबल एवं स्थिति पर चर्चा करने के लिए कार्यवाहक एफबीआई निदेशक एंड्रयू मैक्काबे से कल मुलाकात की.
व्हाइट हाउस ने एक घटनाक्रम भी जारी करते हुए यह बताया कि पिछले कुछ महीनों में कोमी ने किस प्रकार का ट्रंप का भरोसा गंवाया. ‘(कैपिटोल हिल) में पिछले बुधवार को निदेशक कोमी का बयान देखने के बाद राष्ट्रपति उन्हें हटाने के बारे में गंभीरता से सोचने लगे.’
व्हाइट हाउस की प्रिंसिपल डिप्टी सेक्रेटरी सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि यह जरूरी है. सदन की एक समिति, सीनेट की एक समिति और न्याय विभाग सभी इस पर काम कर रहे हैं. ’ सारा ने कहा कि डिप्टी अटार्नी जनरल रोड रोसेनस्टीन को दोनों दलों का मजबूत समर्थन प्राप्त है और वह जांच करने के लिए ‘पर्याप्त रूप से स्वतंत्र’ हैं.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्स कोमी को बख्रास्त किए जाने के बाद एजेंसी के मनोबल एवं स्थिति पर चर्चा करने के लिए कार्यवाहक एफबीआई निदेशक एंड्रयू मैक्काबे से कल मुलाकात की.
व्हाइट हाउस ने एक घटनाक्रम भी जारी करते हुए यह बताया कि पिछले कुछ महीनों में कोमी ने किस प्रकार का ट्रंप का भरोसा गंवाया. ‘(कैपिटोल हिल) में पिछले बुधवार को निदेशक कोमी का बयान देखने के बाद राष्ट्रपति उन्हें हटाने के बारे में गंभीरता से सोचने लगे.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं