चीन के साथ सीमा विवाद के जटिल मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी बाहरी मध्यस्थ की जरूरत को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिये इसका समाधान निकालने में सक्षम हैं।
कॉउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के समारोह में एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, 'भारत और चीन बातचीत के जरिये मुद्दों का समाधान निकालने में सक्षम रिपीट सक्षम हैं। किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है।'
यह पूछे जाने पर कि भारत-चीन सीमा मुद्दे के समाधान के लिए क्या भारत किसी बाहरी मध्यस्थ या पंचाट को स्वीकार करेगा, प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों देश एक दूसरे से सीधे बात कर रहे हैं।' मोदी ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध बनाना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं