विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

हाफिज सईद से पाक को कोई हमदर्दी नहीं : हिना रब्बानी खार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के साथ बातचीत में 26/11 के दोषियों पर कार्रवाई का मुद्दा अहम रहेगा, लेकिन पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने एनडीटीवी की बरखा दत्त से कहा है कि हाफिज सईद से पाकिस्तान सरकार को कोई हमदर्दी नहीं है। हालांकि रब्बानी ने कहा कि भारत को सईद के खिलाफ और सबूत देने होंगे, ताकि पाकिस्तान की अदालत कोई फैसला ले सके।

उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेशमंत्री एसएम कृष्णा तीन-दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान में हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत के लिए वचनबद्ध है और एक स्थिर व समृद्ध पाकिस्तान चाहता है। कृष्णा ने कहा, मैं एक स्थिर व समृद्ध पाकिस्तान देखने की भारत की इच्छा को दोहराना चाहता हूं।

कृष्णा ने एक बयान में मीडिया से कहा, स्वयं शांति में रहना और दुनिया में शांति, हर किसी के बेहतर हित में होगा। कृष्णा इस दौरे के दौरान पाकिस्तानी विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार से शनिवार को मुलाकात करने वाले हैं।

कृष्णा ने कहा, हम एक शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संवाद के जरिये उन सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए वचनबद्ध हैं, जो हमारे रिश्ते में रोड़ा बने हुए हैं। हम ऐसे भविष्य की आशा करते हैं, जहां हमारे दोनों देश मित्रता और सहयोग के तथा आतंकवाद व हिंसा से मुक्त एक वातावरण में एक साथ रह सकें। कृष्णा स्वदेश लौटने से पहले रविवार को लाहौर जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hina Rabbani Khar, Hafiz Saeed, Indo-Pak Relations, Indo-Pak Talks, SM Krishna, SM Krishna's Visit To Pakistan, हिना रब्बानी खार, हाफिज सईद, भारत-पाकिस्तान संबंध, भारत-पाक वार्ता, एसएम कृष्णा, कृष्णा की पाकिस्तान यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com