विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका
नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है तथा आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों से इतर वह भारत के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, मैं यह कहना चाहती हूं कि वीजा नीति के संदर्भ में अमेरिका के नियमों में कोई कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी लोगों को आवेदन करना होगा और उन्हें समीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उन्होंने कहा, ऐसे में कोई आवेदन आता है तो उसको लेकर समीक्षा की प्रक्रिया होगी तथा मैं यह नहीं कह सकती कि इस प्रक्रिया का नतीजा क्या होगा। जहां तक मेरा सवाल है तो इस बारे में फिलहाल मेरी ओर से कोई खबर नहीं है। उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को लेकर वीजा नीति के बारे में सवाल किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नरेंद्र मोदी, मोदी का वीजा, US, Narendra Modi, Modi On Visa