विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2013

नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, लंबे समय से चली आ रही हमारी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत है कि वह वीजा के लिए आवेदन करें और अन्य आवेदनकर्ताओं की तरह उसकी समीक्षा किए जाने का इंतजार करें।
वाशिंगटन: भारत के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामांकित कर दिया है, लेकिन अमेरिका का कहना है कि मोदी के संदर्भ उसकी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया, लंबे समय से चली आ रही हमारी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत है कि वह वीजा के लिए आवेदन करें और अन्य आवेदनकर्ताओं की तरह उसकी समीक्षा किए जाने का इंतजार करें।

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से वह समीक्षा अमेरिकी कानून के मुताबिक होगी और मैं यह अटकल नहीं लगाने जा रही हूं कि समीक्षा का नतीजा क्या निकलेगा। हर्फ ने कहा कि अमेरिका खुद को घरेलू भारतीय राजनीति में या किसी अन्य देश के लिए शामिल नहीं करना चाहता।

उन्होंने कहा, हम घरेलू भारतीय राजनीति में शामिल नहीं हैं। अगर मोदी अन्य आवेदकों की तरह वीजा के लिए आवेदन और समीक्षा के लिए इंतजार करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। हर्फ ने कहा कि वह घरेलू भारतीय राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिकी वीजा, नरेंद्र मोदी पीएम उम्मीदवार, Narendra Modi, US Visa, Narendra Modi BJP PM Candidate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com