विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के आसार नहीं

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के आसार नहीं
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मिलते पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका में मुलाकात की संभावना नहीं है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह न्यूयॉर्क जाएंगे। कूटनीतिक सूत्रों द्वारा समाचार पत्र डॉन को वॉशिंगटन में दी गई खबर के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वॉशिंगटन मोदी और शरीफ की मुलाकात के लिए कोशिश करेगा, यूएस राज्य विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं बीच कई मुद्दे हैं, जिन्हें दोनों को मिलकर सुलझाना चाहिए और हम दोनों नेताओं के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।"

कूटनीतिक सूत्रों ने डॉन को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेदों के मामले में सार्वजनिक रूप से हस्तक्षेप करने की अनिच्छा के बावजूद अमेरिका दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने में सक्रिय रूप से शामिल था।

मीडिया में जारी खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति के अन्य स्थायी सदस्य दोनों देशों के नेताओं को महासभा में अपने उद्घाटन भाषण में टकराव से बचने के लिए आग्रह करेंगे।

भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाए, लेकिन वॉशिंगटन में माना जाता है कि कोई भी पाकिस्तानी नेता ऐसा करने से खुद को नहीं रोक सकता।

इस सवाल पर कि क्या शरीफ अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा उठाएंगे पाकिस्तान के एक वरिष्ठ कूटनीतिक ने कहा, "कश्मीर बेहद महत्वपूर्ण है। कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान और पुरजोर ढंग से उठाएगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, संयुक्त राष्ट्र महासभा, न्यूयॉर्क, Narendra Modi, Nawaz Sharif, UN Assembly, New York
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com