विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2012

पाक में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ कोई आश्वासन नहीं : अमेरिका

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका ने कहा है कि उसे पाकिस्तानी सेना से इस बात का कोई आश्वासन न ही मिला है और न ही उन्होंने मांगा है कि वे तख्तापलट नहीं करेंगे।
वाशिंगटन: पाकिस्तान में नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि उसे पाकिस्तानी सेना से इस बात का कोई आश्वासन न ही मिला है और न ही उन्होंने मांगा है कि वे तख्तापलट नहीं करेंगे।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना कैप्टन जॉन किरबी ने कहा, ‘‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमने कोई आश्वासन मांगा है और मैं नहीं समझता कि हमें ऐसा कुछ आश्वासन दिया गया है। यह मामला पाकिस्तानी अधिकारियों और वहां की सरकार के नेताओं के लिए है। सेना और असैन्य सरकार को समधान ढूंढ़ना चाहिए।’’

इस बीच पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटल ने कहा कि अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्टिन ई देमप्से ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से बात की है। लिटल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी समझ है कि चेयरमैन देमप्से ने जनरल कयानी के साथ संपर्क किया है। यह एक रचनात्मक और पेशेवर बातचीत थी। मैं इसके विवरण नहीं दे सकता, लेकिन बातचीत हुई है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में तख्तापलट, पाक सरकार-सेना में टकराव, Pak Govt Vs Army, Pakistan Coup, Pentagon