विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2014

नाइजीरिया में मरीज ने दी इबोला को मात

अबुजा:

नाइजीरियाई सरकार ने कहा है कि इबोला संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके पहले मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नाइजीरिया के स्वास्थ्य मंत्री ऑनयेबुची चकवू ने शनिवार रात लागोस में संवाददाताओं को बताया कि मरीज को अंतिम जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

चकवू ने कहा कि इबोला से संक्रमित पांच मरीज लगभग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नाइजीरिया में इबोला के 12 मामले सामने आए थे, जिनमें से चार की मौत हो गई। लागोस में 189 लोगों को और दक्षिणी राज्य इनुगु में छह लोगों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इबोला, इबोला वायरस, नाइजीरिया, विषाणु संक्रमण, Ebola, Ebola Virus, Nigeria, Virus Infection