प्रतीकात्मक फोटो
लागोस:
नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में बोको हराम के 40 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल सानी कुकाशेका उसमान ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों के पास से कई हथियार, उपकरण व कई अन्य विस्फोटक पदार्थो को जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि सेना बोर्नो में आतंकवादियों के शिविरों का सफाया जारी रखेगी, क्योंकि क्षेत्र में बोको हराम के खिलाफ आक्रामक अभियान जारी है। प्रवक्ता ने कहा, 'सेना के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि अभियानों की सफलता में सेना की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।'
उन्होंने कहा कि बोको हराम आतंकवादियों के शिविरों व ठिकानों का सफाया जारी है, क्योंकि सेना देश से बोको हराम का नामोनिशान मिटाने को कृत संकल्प है। नाइजीरियाई सुरक्षाबलों ने हाल में बोर्नो राज्य और समस्त पूर्वोत्तर क्षेत्र में जमीनी व हवाई निगरानी काफी तेज कर दिया है, जहां बोको हराम ने साल 2009 से लेकर अब तक भीषण हमलों को अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा कि सेना बोर्नो में आतंकवादियों के शिविरों का सफाया जारी रखेगी, क्योंकि क्षेत्र में बोको हराम के खिलाफ आक्रामक अभियान जारी है। प्रवक्ता ने कहा, 'सेना के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि अभियानों की सफलता में सेना की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।'
उन्होंने कहा कि बोको हराम आतंकवादियों के शिविरों व ठिकानों का सफाया जारी है, क्योंकि सेना देश से बोको हराम का नामोनिशान मिटाने को कृत संकल्प है। नाइजीरियाई सुरक्षाबलों ने हाल में बोर्नो राज्य और समस्त पूर्वोत्तर क्षेत्र में जमीनी व हवाई निगरानी काफी तेज कर दिया है, जहां बोको हराम ने साल 2009 से लेकर अब तक भीषण हमलों को अंजाम दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं