विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

नाइजीरिया : महिला आत्मघाती हमलावरों ने किए विस्फोट, नौ लोगों की मौत: प्रत्यक्षदर्शी

नाइजीरिया : महिला आत्मघाती हमलावरों ने किए विस्फोट, नौ लोगों की मौत: प्रत्यक्षदर्शी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मैदूगुरी: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर मैदूगुरी शहर में शनिवार सुबह महिला आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए दो विस्फोटों में नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.

नागरिक आत्मरक्षा लड़ाके डान बट्टा ने कहा कि पहला विस्फोट करीब सुबह सात बजे तब हुआ जब दो हमलावरों ने उस शिविर में प्रवेश करने का प्रयास किया, जहां 16 हजार से अधिक शरणार्थी थे. सेना ने कहा कि एक ही हमलावर था.

सैन्य प्रवक्ता मुस्तफा अंका ने एक बयान में कहा, 'एक संदिग्ध महिला आत्मघाती हमलावर प्रवेशद्वार पर तब पुरूषों और महिलाओं की ओर दौड़ गई, जब वे शिविर से बाहर आ रहे थे. इस हमले में पांच पुरूषों की मौत हो गई और 11 अन्य महिलाएं घायल हो गईं'.

दूसरा विस्फोट पहले विस्फोट के आधे घंटे बाद और वहां से करीब एक किलोमीटर दूर तब हुआ जब एक दो यात्रियों को ले जा रहे तिपहिया वाहन में एक गैस स्टेशन के बाहर विस्फोट हो गया. आत्मघाती हमलावर तिपहिया वाहन चला रहा था और वह एक ईंधन टैंकर का पीछा कर रहा था. इसका उद्देश्य 'अधिकतम नुकसान और अधिकतम लोगों को हताहत करना था'. अंका ने कहा कि दोनों हमलों में हमलावरों को प्रवेश से रोक दिया गया, हमलावरों के प्रवेश में सफल होने पर और अधिक लोग हताहत होते.

नेशनल इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता मोहम्मद कनार ने कहा कि दोनों विस्फोटों में दो आत्मघाती हमलावरों सहित नौ शव मिले हैं. इन विस्फोटों में 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, मैदूगुरी शहर, आत्मघाती हमला, Nigeria, Maiduguri City, Suicide Bomber
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com