दुनिया के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) का पानी बर्फ बन चुका है. नीले बहते पानी का यूं सफेद बर्फ में तब्दील हो जाने का नज़ारा देखते ही बन रहा है. इस जमे हुए नियाग्रा फॉल्स की तस्वीरें (Niagara Falls Photos) और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जो भी इस झरने को देख रहा है बिना तस्वीरें शेयर किए खुद को रोक नहीं पा रहा.
फिलहाल नियाग्रा फॉल्स का तापमान -25 से कम है. इस जगह पर जून, जुलाई और अगस्त में टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है. लेकिन जनवरी के समय खूबसूरत बर्फबारी और बर्फ से ढके हुए झरनों को देखने भीड़ उमड़ पड़ती है.
नियाग्रा फॉल्स पर पहले कई बार रिकॉर्ड दर्ज आइस जैम हो चुका है. सबसे पहले साल 1848 में सबसे ज्यादा इस झरने का पानी बर्फ में बदला था, इसके बाद 1885, 1902, 1906, 1911, 1932, 2014 और 2017 में भी नियाग्रा फॉल्स के तीनों झरने बर्फ में बदल चुके हैं.
बता दें, अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित ये नियाग्रा फॉल्स तीन झरनों से मिलकर बना है. इनके नाम हैं हॉर्सशू फॉल्स (Horseshoe Falls), अमेरिकन फॉल्स (American Falls) और ब्राइडल वेल फॉल्स (Bridal Veil Falls). नियाग्रा फॉल्स 167 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है.
यहां देखें बर्फ बने नियाग्रा फॉल्स की ये शानदार तस्वीरें और वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं