विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

न्यूजीलैंड में भूकंप से भारी तबाही, 65 की मौत

मेलबर्न: दक्षिण न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आए भूकंप के तेज झटकों में कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य जख्मी हुए हैं। इमारतों के ढहने के साथ-साथ बिजली एवं टेलीफोन की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। कई लोगों के लापता होने और मकानों के मलबों के अंदर दबे होने की खबरें हैं। क्राइस्टचर्च की मुख्य सड़कों से सटी इमारतें पूरी तरह ढह गई हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी है। भूकंप का केंद्र क्राइस्टचर्च से पांच किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में चार किलोमीटर की गहराई में था। कुछ खबरें बताती हैं कि इस भूकंप को पिछले साल 4 सितंबर को आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के बाद का जोरदार झटका समझा जाना चाहिए। अफरा-तफरी के बीच क्राइस्टचर्च के रहने वाले जूलियन हाबडे के हवाले से बताया गया कि वह जिस अपार्टमेंट स्टोर में था वह पूरी तरह हिल गया था, लेकिन वह बचने में सफल रहा। क्राइस्टचर्च के नागरिक सियान स्केनलान ने कहा, यह बहुत भयावह था। भूकंप के बाद बिजली गुल हो गयी और फोन लाइनें जाम हो गईं। इसके बाद आए भारी झटकों से शहर थर्रा गया।(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com