विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

न्यूयार्क में महिला जॉगर की गला घोंटकर हत्या, यौन उत्पीड़न की भी संभावना

न्यूयार्क में महिला जॉगर की गला घोंटकर हत्या, यौन उत्पीड़न की भी संभावना
न्यूयार्क: न्यूयार्क में एक महिला जॉगर की पार्क में हत्या कर दी गई. महिला की लाश पार्क के एक सुनसान हिस्से में मिली. पुलिस के मुताबिक, महिला के पिता ने चेताया था कि वह उनके बिना पार्क न जाए.

पुलिस ने बताया, कैटरीना वेटरानो का शव मंगलवार करीब 9 बजे बरामद किया गया. उनके गले पर दबाने के निशान मिले हैं. साथ ही उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त से दिख रहे थे. इसे देखकर यौन उत्पीड़न की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि हमलावर की तलाश अभी जारी है.

पुलिस के मुताबिक, 30 साल की कैटरीना रोज करीब 5 बजे स्प्रिंग क्रीक पार्क में दौड़ने के लिए जाती थीं. पीड़िता अक्सर पिता के साथ ही जाती थीं, लेकिन उस दिन बदकिस्मती से पिता घर पर ही थे.

कैटरीना उस दिन भी जॉगिंग करने गई थीं, लेकिन वह नहीं लौटीं और न ही उन्होंने पिता के फोन का जवाब दिया. इसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सेलफोन के सिग्नल से एरिया में सर्च किया. उनका शव लंबी घासों के बीच से बरामद हुआ.

पुलिस अन्य वीडियो के जरिए भी संदिग्धों की तलाश कर रही है. घटनास्थल पर बहुत सारे फोरेंसिक और डिजिटिल एविडेंस मिले हैं. जांच जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूयार्क, महिला जॉगर की हत्या, New York, Jogger Found Strangled, Sexually Assaulted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com