वाशिंगटन:
आतंकवादी संगठन अल कायदा ने अपने सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद मिस्र की विशेष सेना के एक पूर्व अधिकारी को अपना अंतरिम नेता बनाया है। 'सीएनएन' ने पूर्व लीबियाई आतंकवादी नोमान बेनोटमैन के हवाले से बताया कि अल कायदा के शीर्ष रणनीतिकार सैफ अल अदेल को गुट का कार्यवाहक प्रमुख बनाया गया है। नोमान अल कायदा की विचारधारा छोड़ चुका है। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द न्यूज' ने रावलपिंडी से अपनी एक रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से इस दावे की पुष्टि की है। रावलपिंडी पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय है। बेनोटमैन ने बताया कि मुहम्मद इब्राहिम मक्कावी या अदेल को चुने जाने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब ओसामा का उत्तराधिकारी नहीं रहने पर संगठन में बेचैनी बढ़ रही थी। ओसामा 2 मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारा गया था। ओसामा बिन लादेन के बाद लंबे समय तक उसके सहयोगी रहे और अलकायदा में दूसरा स्थान रखने वाले अयमान अल जवाहिरी को उसका उत्तराधिकारी माना जा रहा है। बेनोटमैन ने कहा कि अदेल की नियुक्ति अस्थायी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अल कायदा, ओसामा बिन लादेन, सैफ अल अदेल