अल्फेन आन देन रिज्न:
नीदरलैंड में एमर्स्टडम के बाहरी इलाके में स्थित एक भीड़ भरे शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अल्फेन आन देन रिज्न के मेयर बास इन्र्होन ने बताया कि रिड्डरहोफ मॉल में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों में हमलावर भी शामिल था। उसने खुद को भी गोली मार ली थी। इन्र्होन ने कहा कि घायलों में 4 लोगों की हालत नाजुक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमस्टर्डम, शॉपिंग मॉल, नीदरलैंड, गोलीबारी