विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

नेपाल चुनाव : माओवादी नेता प्रचंड को मिली हार

नेपाल चुनाव : माओवादी नेता प्रचंड को मिली हार
प्रचंड का फाइल फोटो
काठमांडू:

यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल को आज संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन केसी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

काठमांडो निर्वाचन क्षेत्र 10 से उम्मीदवार राजन को 20,392 मत मिले, जबकि प्रचंड के नाम से जाने जाने वाले पुष्प कमल दहल को 12,852 मत ही मिले। इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीसरे उम्मीदवार सीपीएल-यूएमएल के सुरेंद्र मानंधर को 13,615 मत मिले।

प्रचंड 2008 में इसी सीट से बड़े अंतर से जीते थे। उस समय राजन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे।

प्रचंड सिराहा निर्वाचन क्षेत्र पांच से भी उम्मीदवार हैं, जहां वह मतगणना में अब तक सबसे आगे चल रहे हैं।

इससे पहले प्रचंड की पार्टी ने संविधान सभा के चुनावों के शुरुआती परिणामों में तीसरे स्थान पर पिछड़ने के बाद चुनाव में साजिश का आरोप लगाते हुए मतगणना निलंबित किए जाने की मांग की थी।

इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त नील कांत उप्रेती ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मतों की गिनती का काम ‘पारदर्शी तरीके से हो रहा है और यह जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल चुनाव, पुष्प कमल दहल प्रचंड, Maoist, Nepal Election, Pushpa Kamal Dahal Prachanda