विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

बिम्सटेक बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने आतंकवाद की निंदा की

बिम्सटेक की 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए देउबा ने कहा कि दुनिया के किसी भी क्षेत्र की तरह बिम्सटेक क्षेत्र आतंकवाद के खतरों से मुक्त नहीं रहा है.

बिम्सटेक बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने आतंकवाद की निंदा की
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा. (फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुरुवार को कहा कि उनका देश सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता है.  
बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनोमिकल कोऑपरेशन (बिम्सटेक) की यहां 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए देउबा ने कहा कि दुनिया के किसी भी क्षेत्र की तरह बिम्सटेक क्षेत्र आतंकवाद के खतरों से मुक्त नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें : पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आएंगे नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

VIDEO: भारत और नेपाल बॉर्डर के दर्जनों गांव बदहाल



प्रधानमंत्री देउबा ने कहा, आतंकवाद, सीमापार अपराध, मानव एवं मादक पदार्थ तस्करी ने हमारे समाज में शांति एवं सद्भाव को बहुत बाधा नुकसान पहुंचाया है. बिम्सटेक में भारत, बांग्लादेश, म्यामांर, श्रीलंका, थाइलैंड, भूटान और नेपाल हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com