विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

नेपाल : मधेसियों और सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस की गोलीबारी में तीन की मौत

नेपाल : मधेसियों और सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस की गोलीबारी में तीन की मौत
नेपाल में मधेसी आंदोलनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ते सुरक्षा बल (AP फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल में हुई ताजा हिंसा में भारत की सीमा से सटे वहां के एक शहर में आंदोलनकारी मधेसियों और सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें एक महिल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री ओपी कोली ने वहां का अपना दौरा रद्द कर दिया।

मोरंग जिले की रंगेली नगरपालिका में जब संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा (एसएलएमएम) के कार्यकर्ताओं ने यूथ एसोसिएशन ऑफ नेपाल (वाईएएन) द्वारा प्रधानमंत्री के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में विघ्न पैदा करने की कोशिश की तब वहां तनाव पैदा हो गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर, आंसू गैस के गोले दागकर और हवाई फायरिंग कर झड़प रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह हिंसक हो गई तब उसे गोलियां चलानी पड़ी।

मोरंग के मुख्य जिलाधिकारी स्वयं राया ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। मारे गए व्यक्तियों की पहचान द्रौपदी देवी चौधरी (60), शिवू माझी और महादेव ऋषि के रूप में हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, मधेसी आंदोलन, सीपीएन-यूएमएल, नेपाल में आंदोलन, मधेसी, Nepal, Madhesi Agitation, CPN-UML, Nepal Protest, Madhesi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com