विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2014

हिमाचल की चोटियों को पट्टे पर देने पर विचार कर रहा है नेपाल : अधिकारी

हिमाचल की चोटियों को पट्टे पर देने पर विचार कर रहा है नेपाल : अधिकारी
फाइल फोटो
काठमांडू:

नेपाल माउंट एवरेस्ट पर यातायात कम करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयास में हिमालय की पर्वतीय चोटियों को निजी पर्यटन कंपनियों को पट्टे पर देने की येाजना पर विचार कर रहा है।

इस प्रस्ताव में हिमालय की 326 चोटियों को पट्टे पर देने की योजना है, ताकि पर्वतारोही एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के बजाय इन चोटियों पर जा सकें। इस प्रस्ताव में पर्वतारोहण के लिए कम शुल्क जैसी बातें भी शामिल हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चोटियों पर जा सकें।

गौरतलब है कि नेपाल में पर्यटन अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रमुख स्रोत है।

पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहन कृष्ण सपकोटा ने कहा, 'हमने पर्वत चोटियों को निजी क्षेत्रों को पट्टे पर देने पर विचार-विमर्श करना शुरू किया है, ताकि इन पर्वतों को नए पर्यटन केंद्रों के तौर पर बढ़ावा दिया जा सके।' मोहन ने कहा, 'हम नेपाली और विदेशी निजी कंपनियों दोनों के लिए खुले हुए हैं। हमें विश्वास है कि अगर योजना आगे बढ़ती है तो इससे नेपाल को राजस्व मिलेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, हिमालय, माउंट एवरेस्ट, पर्यटन, Nepal, Himalayas, Mount Everest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com