विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

नेपाल ने ईंधन मामले में भारत का एकाधिकार किया खत्म, चीन से करार

नेपाल ने ईंधन मामले में भारत का एकाधिकार किया खत्म, चीन से करार
नेपाल के नए प्रधानमंत्री ओली (फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल को ईंधन देने के मामले में भारतीय कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन(आईओसी) का एकाधिकार बुधवार को खत्म हो गया। नेपाल ने बुधवार को चीन से हर तरह के ईंधन के आयात के लिए पेट्रो चाइना के साथ समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर दस्तखत किए। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल ऑयल कारपोरेशन (एनओसी) और पेट्रो चाइना के बीच समझौते पर दस्तखत बीजिंग में किए गए। बीते एक महीने से अनधिकृत रूप से भारत द्वारा नेपाल को सामानों और ईंधन की आपूर्ति पर लगाई गई रोक के बीच यह समझौता हुआ है।

भारत ने अपनी तरफ से ऐसी किसी भी रोक की बात को हमेशा गलत बताया है। चीन में नेपाल के राजदूत महेश मास्के ने समझौते पर दस्तखत के बाद नेपाली मीडिया से कहा कि नेपाल में चीन से ईंधन आने का रास्ता खुल गया है।

चीन के समझौते पर हस्ताक्षर
पेट्रो चाइना के झांग तोंग और नेपाल ऑयल कॉर्प के गोपाल बहादुर खड़का ने समझौते पर दस्तखत किए। समझौते का विवरण नहीं मिल सका है। अभी यह साफ नहीं है कि नेपाल तुंरत कितना ईंधन चीन से मंगाएगा।

कहा जाता है कि भारत की तरफ से इस कथित रोक के बाद नेपाल में ईंधन, जरूरी सामानों और दवाओं की बड़े पैमाने पर किल्लत महसूस की जा रही है। हजारों स्कूलों को बंद करना पड़ा है, हजारों वाहन चलने बंद हो गए हैं। नेपाल की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। नेपाल और भारत ने दो महीने पहले ही एक तेल पाइपलाइन के समझौते पर दस्तखत किए थे।

चीन करेगा गैसोलिन की सप्लाई
चीन ने यह भी कहा है कि वह नेपाल को 13 लाख लीटर गैसोलिन की आपूर्ति करेगा। अभी तक नेपाल ने चीन से कभी भी गैसोलिन का आयात नहीं किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, ईंधन सप्लाई, पेट्रोल की किल्लत, भारत, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, चीन, Nepal, Petrol Supply, India, China, IOC