नई दिल्ली : नेपाल में शनिवार को तबाही लेकर आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,400 के पार पहुंच गई है, जबकि 6,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बचावकर्मी भूकंप से धराशायी हुए मकानों एवं इमारतों के मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
भूकंप के दो जबर्दस्त झटके आज फिर आए जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई। आज आए झटकों से माउंट एवरेस्ट पर हिमस्खलन हुआ। कल माउंट एवरेस्ट पर हुए हिमस्खलन की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।
आज आए भूकंप के पहले झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई, जबकि दूसरे झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 रही। भूकंप के झटके आते ही लोग खुली जगहों की ओर दौड़ पड़े।
कल से एक के बाद एक कर आ रहे भूकंप के झटकों के खौफ से लोगों ने खुले आसमान के नीचे सर्द रात बिताई। लोग अब भी अपने घरों में जाने से डर रहे हैं।
काठमांडो स्थित नेशनल एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,352 हो गई है, जबकि 6,239 लोग घायल हुए हैं।
अकेले काठमांडो घाटी में 1,053 लोगों के मारे जाने की सूचना है। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है।
भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमें राहत और बचाव के काम के लिए नेपाल पहुंच गई हैं। आपदा के बाद नेपाल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। कल आए भूकंप को देश के इतिहास में पिछले 81 सालों में आया सबसे भयंकर भूकंप बताया जा रहा है।
भारत ने दवाओं, फील्ड अस्पतालों, कंबलों, 50 टन पानी और अन्य सामग्री से लैस 13 सैन्य विमान तैनात कर बड़े पैमाने पर बचाव एवं पुनर्वास की कोशिशें शुरू की हैं। भारत के राष्ट्रीय आपदा राहत बल के 700 से ज्यादा आपदा राहत विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ अंतर-मंत्रालयी टीम नेपाल का दौरा कर यह आकलन करेगी कि भारत बचाव अभियान में कैसे बेहतर तरीके से सहायता कर सकता है।
बचावकर्मी अपने हाथों के साथ-साथ भारी उपकरणों से मलबों के नीचे दबे जीवित लोगों की तलाश में जुटे हैं। भूकंप के ताजा झटकों, गरज के साथ छींटे पड़ने, और पर्वत श्रृंखलाओं में हो रही बर्फबारी के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ है। जब-जब मलबे के नीचे से जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला जाता है, लोग काफी खुशी महसूस करते हैं। हालांकि, ज्यादातर ही बाहर निकाले जा रहे लोग मर चुके हैं।
पर्वतारोहियों ने बताया कि भूकंप के झटकों से माउंट एवरेस्ट पर और हिमस्खलन हो रहे हैं। हिमस्खलन में कम से कम 22 लोग मारे जा चुके हैं।
भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पांच संक्षिप्त उड़ाने भरी हैं और घायलों को सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सातों महाद्वीपों में सभी उच्चतम चोटियों पर चढ़ने की कोशिश में जुटे 54 साल के भारतीय नागरिक अंकुर बहल भी 11 अन्य साथी पर्वतारोहियों के साथ माउंट एवरेस्ट के कैंप-दो में फंसे हैं। बहल के दोस्तों ने नई दिल्ली से बताया कि वह कल ही कैंप-एक से कैंप-दो में गए थे, लेकिन भूकंप के कारण फंसे हुए हैं।
भूकंप और उसके बाद आए झटकों से हर तरफ तबाही का मंजर और मौत का मातम पसरा नजर आ रहा है। काठमांडू स्थित ऐतिहासिक धरहरा मीनार और दरबार चौक सहित कई इमारतें धराशायी हो गई हैं।
आज के भूकंप के झटकों से जुड़ी शुरुआती खबरों के मुताबिक त्रिशुली पनबिजली परियोजना में एक सुरंग जमींदोज हो गई और करीब 60 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
हजारों घायलों के इलाज के लिए नेपाल के अस्पतालों को जूझना पड़ रहा है। लोग फर्श पर लेटे देखे जा रहे हैं। कई लोग तो अस्पताल के बाहर इलाज कराने को मजबूर हैं।
खाना और टेंट सहित 43 टन राहत सामग्री और करीब 200 बचावकर्मियों को लेकर भारतीय वायुसेना के विमान आज यहां पहुंचे। नेपाल सरकार ने क्षतिग्रस्त आधारभूत संरचना के फिर से निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये के कोष की स्थापना की है।
बिजली के खंभे गिर जाने और लाइनें कट जाने के कारण पिछले 28 घंटे से देश के ज्यादातर हिस्सों में बिजली नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे हालात बने रह सकते हैं। नेपाल में 26 जिले भूकंप से बहुत प्रभावित हुए हैं, जबकि देश के सुदूर पश्चिमी हिस्से को सुरक्षित घोषित किया गया है।
नेपाल सरकार द्वारा मदद की अपील करने के बाद अमेरिका, यूरोपीय संघ के साथ-साथ कई अन्य देशों ने अपनी आपदा प्रतिक्रिया टीमें रवाना की हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं