विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बोले, देश में शांति बहाली के लिए तालिबान के साथ वार्ता ही समाधान

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति बोले, देश में शांति बहाली के लिए तालिबान के साथ वार्ता ही समाधान
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (फाइल फोटो)
काबुल: मुसलमानों के प्रमुख त्यौहार ईद-उल-फित्र पर राष्ट्र को अपने संदेश में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शुक्रवार को कहा कि ‘खून खराबे के अंत’ और देश में शांति बहाली के लिए तालिबान के साथ बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।

उधर राष्ट्रपति के शांति के पैगाम के बीच, उत्तरी बाल्क प्रांत में नमाज के बाद एक मस्जिद के परिसर में बम विस्फोट हुआ। शोलगारा में विस्फोट की यह घटना हुयी। जिले के गवर्नर सराजुद्दीन आबिद ने बताया कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और 12 जख्मी हो गए। फिलहाल, हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

राजधानी काबुल मे राष्ट्रपति भवन में गनी ने तालिबान के साथ शांति वार्ता को अपनी प्राथमिकता बताया। उनका राष्ट्र को ईद का यह पहला संदेश था। गनी ने कहा, ‘‘वार्ता ही समाधान है..यही रास्ता है और खूनखराबे के अंत के लिए हमारा देश यही चाहता है।’’ उन्होंने शांति वार्ता का समर्थन करने के लिए मुल्ला मोहम्मद उमर का भी समर्थन किया और कहा यह महत्वपूर्ण है कि तालिबान राजनीतिक प्रकिया में शामिल होना चाहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, राष्ट्रपति, शांति बहाली, तालिबान, वार्ता, समाधान, Afghanistan, President, Peace, Taliban, Negotiations, Solution