विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2012

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में है कांटे की टक्कर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में है कांटे की टक्कर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में 10 दिन बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के अनुसार वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी लगभग एक अंक से आगे हैं।
वाशिंगटन: अमेरिका में 10 दिन बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रहने वाली है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के अनुसार वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी लगभग एक अंक से आगे हैं।

नेशनल ट्रैकिंग सर्वेक्षण के मुताबिक रोमनी को बराक ओबामा पर बेशक बढ़त हासिल है, लेकिन ओबामा अब भी फायदे में हैं, क्योंकि चुनावी फैसले में मुख्य भूमिका निभाने वाले ओहियो समेत सभी महत्वपूर्ण राज्यों में वह रोमनी से आगे हैं। गैलप के प्रतिदिन सर्वेक्षण के अनुसार रोमनी को ओबामा पर पांच अंकों की बढ़त हासिल है, जबकि रीयल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार उन्हें 0.9 अंकों की बढ़त हासिल है।

वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी के अनुसार रोमनी एक अंक से आगे हैं। हालांकि चुनावी जंग का मुख्य मैदान ओहियो राज्य है, जहां सीएनएन के मुताबिक ओबामा चार अंकों से आगे चल रहे हैं। यहां इन दोनों में मुकाबला अभी भी काफी कड़ा है। इस राज्य में कुल 18 इलेक्टोरल कॉलेज मत हैं।

एक दिन पहले ही ओबामा को दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देने वाले 'द वाशिंगटन पोस्ट' ने कहा, अधिकतर मत सर्वेक्षणों से लगता है कि पूरे देश में रोमनी आगे चल रहे हैं, लेकिन नतीजों को प्रभावित कर सकने वाले नौ राज्यों में हुए सर्वेक्षण ओबामा को आंशिक लाभ मिलता दिखा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, मिट रोमनी, US Presidential Poll, Barack Obama, Mitt Romney