विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

नस्लवाद : ब्रिटिश सिख को पोलैंड में मुस्लिम आतंकवादी कहा और पीटा

नस्लवाद : ब्रिटिश सिख को पोलैंड में मुस्लिम आतंकवादी कहा और पीटा
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन: ब्रिटेन में 25 वर्षीय सिख इंजीनियर ने दावा किया है कि उसे पोलैंड में एक नाइट क्लब में प्रवेश करने का प्रयास करते समय नस्लवादी हमले का सामना का करना पड़ा। एक बाउंसर ने उस पर थूका, उसके चेहरे पर मुक्का मारा तथा ‘‘मुस्लिम आतंकवादी’’ कहा।

मुंह पर थूका और मुक्का मारा
‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ के हवाले से नव साहनी ने कहा कि जब गत शुक्रवार को वह अपने एक दोस्त के साथ सप्ताहांत में क्राकोव गए तो एक बाउंसर ने कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया और उन पर हमला किया। लंदन में जन्में साहनी ने अखबार से कहा ‘बाउंसर ने मुझे रोका और कहा कि मुझे क्लब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। मैंने बहुत शांत होकर कारण पूछा तो कुछ मिनट बाद ही वह मुझ पर चिल्लाने लगा, वह मुझ पर थूक रहा था और उसका रुख बहुत आक्रामक था।’ उन्होंने बताया ‘मेरा दोस्त नीचे आया और पूछा कि मुझे अनुमति क्यों नहीं दी गई। उसने कहा कि ड्रेस कोड के कारण ऐसा नहीं किया गया। लेकिन मेरे दोस्त ने कहा कि हम लोग तो बिल्कुल उसी ड्रेस में हैं।’ साहनी ने वाकये को याद करते हुए कहा ‘बाउंसर ने मेरी पगड़ी की तरफ इशारा किया और कहा कि वह टोपी, मुस्लिम आतंकवादी, वे लोग बहुत आक्रामक थे।’ उन्होंने कहा कि उसके चेहरे पर इतने बल के साथ हमला किया गया कि उनकी पगड़ी निकलकर जमीन पर गिर गई।

क्लब के प्रवक्ता ने आरोप अस्वीकार किया
पुलिस के 30 मिनट बाद मौके पर पहुंचने के बावजूद इस बात को लेकर गतिरोध जारी रहा। क्राकोव में क्लब के एक प्रवक्ता ने कहा कि साहनी को कई अन्य लोगों के साथ क्लब में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। प्रवक्ता ने कहा ‘हम लोग किसी भी तरह के नस्लवाद और धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी तरह के भेदभाव की निंदा करते हैं। हमारे कर्मचारियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मना किए जाने पर साहनी ने भावुक तरीके से प्रतिक्रिया दी। इस कारण सुरक्षा गार्ड और साहनी में अनावश्यक बहस हो गई।' उन्होंने कहा ‘साहनी को अपमानित नहीं किया गया, न ही उन पर थूका गया या न ही उन्हें पीटा गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि जब तक पुलिस द्वारा चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती हैं तब तक के लिए उस रात ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्डों को निलंबित कर दिया गया है।

साहनी के फेसबुक पेज पर लिखे एक संदेश में ब्रिटेन में पोलैंड दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके साथ जो हुआ उसको लेकर उन्हें बहुत खेद है और इस तरह के नस्लवादी बर्ताव को नहीं सहा जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश सिख, पोलैंड, नस्लवादी हमला, सिख इंजीनियर, British Sikh, Poland, Beaten, England, नाइट क्लब