विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

नवाज शरीफ ने नवासी की शादी में पीएम मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनी

नवाज शरीफ ने नवासी की शादी में पीएम मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनी
लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी नवासी के दावत-ए-वलीमा में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से उपहार में मिली गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी। गत शुक्रवार को शरीफ की नवासी की शादी हुई थी। शरीफ के जटी उमरा स्थित घर के एक सूत्र ने कहा कि मोदी ने शुक्रवार को अपने दौरे में शरीफ को यह राजस्थानी गुलाबी पगड़ी भेंट की थी, जिसे शरीफ ने रविवार को पहना।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सूत्र ने कहा, मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनना शरीफ की पड़ोसी देश के प्रति ईमानदार इरादे को दिखाता है। इसके अलावा यह भी दिखाता है कि शरीफ मोदी के उपहार को कितना महत्व देते हैं। मोदी ने शरीफ को उनकी नवासी की शादी की बधाई दी थी और उपहार भी भेंट किए थे।

शरीफ की बेटी मरियम नवाज की बेटी मेहरूनिसा की प्रसिद्ध उद्योगपति चौधरी मुनीर के बेटे रहील मुनिर से शादी हुई थी और रविवार को उनका दावत-ए-वलीमा था। समारोह में करीब 2,000 मेहमान शामिल हुए, जिनमें सऊदी अरब से आए कुछ अति विशिष्ट मेहमान भी थे। सूत्रों ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भी अगले महीने दावत-ए-वलीमा होगा, क्योंकि शरीफ परिवार के कुछ दोस्त लाहौर नहीं आ पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, पगड़ी, पीएम मोदी का लाहौर दौरा, Nawaz Sharif, Narendra Modi, PM Modi Lahore Visit, Turban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com