विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

लाहौर दौरा : शरीफ ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा - भारत-पाक के लिए बैर दूर करने का यह सही वक्त

लाहौर दौरा : शरीफ ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा - भारत-पाक के लिए बैर दूर करने का यह सही वक्त
लाहौर में नवाज शरीफ और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि यह उचित समय है कि भारत और पाकिस्तान अपने बैर को दूर करें। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा द्वारा बनी सद्भाव की भावना कायम रहेगी।

नवाज शरीफ ने कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री लाहौर आए और अपना कुछ वक्त दिया। यह उचित समय है कि दोनों देश अपने बैर को दूर करें।' उन्होंने बलूचिस्तान में झोब हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, सद्भावना का रुख कई मर्ज की दवा है। शरीफ ने पिछले हफ्ते लाहौर की यात्रा करने को लेकर भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को शरीफ के 66वें जन्म दिन और उनके परिवार में एक शादी के मौके पर लाहौर की अचानक यात्रा की थी। शरीफ ने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि हम पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे। भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत में प्रगति हो रही है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि दोनों देशों के विदेश सचिव जम्मू-कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक वार्ता के लिए एक कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते 14-15 जनवरी को इस्लामाबाद में बैठक करेंगे। शरीफ ने आशा जताई कि भारत-पाक संबंध आने वाले दिनों में बेहतर होंगे और मोदी की यात्रा से बनी सद्भाव की भावना कायम रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, भारत-पाक संबंध, पाकिस्तान, पीएम मोदी का लाहौर दौरा, Nawaz Sharif, Narendra Modi, India-Pak Relations, Pakistan, PM Modi Lahore Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com