विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

पनामा पेपर्स : नवाज शरीफ ने अपने परिवार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए बनाई समिति

पनामा पेपर्स : नवाज शरीफ ने अपने परिवार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए बनाई समिति
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पनामा पेपर्स लीक के मद्देनजर मंगलवार को किसी वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग गठित किया। एक दिन पहले ही विदेशी कंपनियों में मालिकाना हक को लेकर पनामा पेपर्स में उनके तीन बच्चों के नाम सामने आए थे। इस खुलासे के बाद विपक्ष ने जांच की मांग की थी।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए आयोग के गठन की घोषणा की।

उन्होंने कहा, मैं एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा करता हूं जिसका नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश करेंगे। यह आयोग आरोपों पर गौर करेगा और पूरी जांच के बाद अपना फैसला सुनाएगा। शरीफ ने उनके परिवार द्वारा नियंत्रित कारोबार की विस्तृत पृष्ठभूमि बताई और कहा कि पाकिस्तान की स्थापना से भी कई वर्ष पहले यह कारोबार स्थापित हो चुका था।

उन्होंने कहा कि अतीत में उनके कारोबार को बर्बाद करने के कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने तथा उनके परिवार ने करीब छह अरब रुपये की बकाया राशि का भुगतान किया। शरीफ ने कहा, 'मेरे परिवार ने कई आरोप झेले हैं। मेरा परिवार बहुत समय तक ऐसा केाई खास राजनीति में शामिल नहीं था, मेरे राजनीति में आने से पहले हमारा स्थापित औद्योगिक परिवार था।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पनामा पेपर्स, पनामा लीक्स, टैक्स चोरी, पाकिस्तान, Nawaz Sharif, Panama Papers, Panama Leaks, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com