
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस बात पर खेद जताया कि पाकिस्तान ने अपने प्रमुख पड़ोसी देश भारत के साथ खराब संबंध रखे। शरीफ ने कहा अब उनके साथ अच्छे संबंध बनाने का समय है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरीफ ने असंतोष के साथ कहा कि उनके देश ने अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध नहीं रखे। इस सम्मेलन में मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी बड़े दलों के नेता, सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरूल इस्लाम समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि अब उसके साथ अच्छे संबंध बनाने का समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेश सचिवों की नियोजित बैठक इन संबंधों को आगे ले जाने में मददगार साबित होगी।
शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ संबंध सुधारना चाहता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि उस देश का नया नेतृत्व उनके साथ सहयोग करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं