
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ पर आरोप लगाया कि वह 3.2 करोड़ डॉलर मूल्य के भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
समाचार चैनल 'डॉन न्यूज' के मुताबिक मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पास शरीफ के खिलाफ साक्ष्य हैं जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के लिए एक आयोग का गठन भी किया जा सकता है। मलिक ने कहा कि वह नवाज के खिलाफ साक्ष्यों को संसद में भी प्रदर्शित करेंगे।
समाचार चैनल 'डॉन न्यूज' के मुताबिक मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पास शरीफ के खिलाफ साक्ष्य हैं जिन्हें सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के लिए एक आयोग का गठन भी किया जा सकता है। मलिक ने कहा कि वह नवाज के खिलाफ साक्ष्यों को संसद में भी प्रदर्शित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं