विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी टीम को भारत आने के लिए हरी झंडी दी

नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी टीम को भारत आने के लिए हरी झंडी दी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए हरी झंडी दिखा दी है, हालांकि उनका कहना है कि इस मामले में आखिरी फैसला गृहमंत्री करेंगे।

इधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि मैच के दौरान सरकार पूरी सुरक्षा देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि मैच के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी नहीं चलाई जाएगी, मगर उन्हें स्टेडियम से दूर रखा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों पर न लाठीचार्ज करेंगे और न ही जेल भेजेंगे। उनको एक दूरी पर रखा जाएगा।

हालांकि इस बीच इस बात पर भी सवाल है कि भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला में हो पाएगा या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेन्यू बदलने के लिए ईमेल भेजा है। इस पर बीसीसीआई आज फैसला ले सकती है। कहा जा रहा है कि मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप, Pakistan, Nawaz Sharif, India Vs Pakistan, T20 World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com