विज्ञापन
This Article is From May 24, 2011

नाटो के हवाई हमलों से दहला त्रिपोली

त्रिपोली: मुअम्मर कज्जाफी के सबसे मजबूत गढ़ त्रिपोली पर मंगलवार को नाटो ने अब तक की सबसे भारी बमबारी की। इसी बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया के विद्रोही नेशनल ट्रांजिशनल कांसिल का कार्यालय वाशिंगटन में खोलने के लिए आमंत्रित किया है। लीबिया के शासन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय हवाई हमलें और राजनयिक कदम बढ़ा रहा है ताकि गतिरोध को तोड़ जा सके। विद्रोही पूर्व में और कज्जाफी पश्चिम में अपना गढ कायम किए हुए हैं। नाटो के हवाई हमलें आधे घंटे के अंतराल पर हुए जिसके बाद मध्य त्रिपोली के कज्जाफी के विशाल बाब अल अजिजिया परिसर के पास के इलाके में तीखी गंध वाले धुंए का गुबार देखा गया। सरकार के प्रवक्ता मुसा इब्राहिम ने संवाददाताओं को बताया कि लीबियाई सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली इमारतों पर किए गए नाटो के हवाई हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गये हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बाब अल अजिजिया परिसर से शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गई। इसके साथ ही आस पास के इलाकों से युद्धक विमानों समेत पंद्रह शक्तिशाली धमाकों की आवाजें सुनी गई। नाटो ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाब अल अजिजिया के करीब वाहनों को रखे जाने वाले परिसर को निशाना बनाया गया जिसका इस्तेमाल नागरिकों पर हमले के लिए बल की आपूर्ति के लिए किया जा रहा था। त्रिपोली सेंट्रल अस्पताल में तीन घायल युवाओं के शव को स्ट्रेचर पर पड़ा दिखाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, त्रिपोली, हमला, NATO, Tripoli, Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com