इस्लामाबाद:
अफगानिस्तान जा रहे नाटो के तेल वाहक टैंकरों पर पाकिस्तान के सीमावर्ती कस्बे लांदी कोटाल में शनिवार को हुए हमलों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि तेल के टैंकर तोरखाम सीमा टर्मिनल पर खड़े थे, जब उन्हें विस्फोटक उपकरणों के जरिये निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमले में कम से कम 10 टैंकर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक अन्य में तब विस्फोट हो गया जब आग को बुझाया जा रहा था। मृतकों में आठ लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अफगानिस्तान में मौजूद नाटो बलों के लिए ये टैंकर कराची से लांदी कोटल तक ईंधन ले जा रहे थे। टैंकर चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों से गुजर रहे थे, जहां अक्सर हमले किए जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाटो टैंकर, हमला, पाकिस्तान, अफगानिस्तान