काबुल:
पश्चिमी अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने नाटो गठबंधन के एक आपूर्ति काफिले पर घात लगाकर हमला किया। दोनों के बीच यह मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चली जिसमें एक अफगान सैनिक, पांच अफगान सुरक्षागार्ड और 14 हमलावर मारे गए।
अफगान नेशनल आर्मी के पश्चिमी क्षेत्र के प्रवक्ता नजीबुल्लाह नजीबी ने कहा कि यह संघर्ष बुधवार को फराह प्रांत के बाला बुलुक जिले में एक राजमार्ग पर हुआ। इस राजमार्ग का इस्तेमाल अक्सर गठबंधन सेना के ट्रक आपूर्ति के लिए करते हैं। नजीबी ने कहा, ‘‘यह लड़ाई काफी भीषण थी और हमने अतिरिक्त बल भेज दिया है।’’ अफगान नेशनल पुलिस के प्रवक्ता रउफ अहमदी ने कहा कि 30 से अधिक उग्रवादी और 10 अन्य घायल हो गए।
आर्या सुरक्षा कंपनी के एक अधिकारी सैयद अब्दुल वहीद ने कहा कि उनके कर्मचारी एके-47 से लड़ रहे थे जबकि आतंकवादियों ने मशीन गन समेत ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल किया।
अफगान नेशनल आर्मी के पश्चिमी क्षेत्र के प्रवक्ता नजीबुल्लाह नजीबी ने कहा कि यह संघर्ष बुधवार को फराह प्रांत के बाला बुलुक जिले में एक राजमार्ग पर हुआ। इस राजमार्ग का इस्तेमाल अक्सर गठबंधन सेना के ट्रक आपूर्ति के लिए करते हैं। नजीबी ने कहा, ‘‘यह लड़ाई काफी भीषण थी और हमने अतिरिक्त बल भेज दिया है।’’ अफगान नेशनल पुलिस के प्रवक्ता रउफ अहमदी ने कहा कि 30 से अधिक उग्रवादी और 10 अन्य घायल हो गए।
आर्या सुरक्षा कंपनी के एक अधिकारी सैयद अब्दुल वहीद ने कहा कि उनके कर्मचारी एके-47 से लड़ रहे थे जबकि आतंकवादियों ने मशीन गन समेत ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NATO Supply Convoy Ambushed, Attack In West Afghanistan, नाटो के आपूर्ति काफिले पर हमला, पश्चिमी अफगानिस्तान में हमला