विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2011

हमारे निशाने पर गद्दाफी नहीं : नाटो

पेराग्वे: उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव आंद्रेस फोग रासमुसेन ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है की लीबियाई नेता मुअम्मार गद्दाफी ने कहां शरण ले रखी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पेराग्वे में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रासमुसेन ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि गद्दाफी कहां छुपे हुए हैं और मैं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि वह नाटो अभियान का लक्ष्य नहीं हैं।" रासमुसेन ने कहा, "हम लीबिया में हैं क्योंकि हम यहां के नागरिकों के खिलाफ हो रहे हमलों से उनकी सुरक्षा चाहते हैं और हम तब तक अपना अभियान जारी रखेंगे जब तक यहां खतरा टल नहीं जाता।" नाटो महासचिव ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि लीबिया में चल रहा अंतरराष्ट्रीय अभियान कब समाप्त होगा, लेकिन नाटो पहले ही इस अभियान के अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लीबियाई सूत्रों के मुताबिक गद्दाफी बानी वालिद में या अपने गृहनगर सिरते में छुपे हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, गद्दाफी, आंद्रेस, जानकारी